IPL 2019 MI vs KXIP: Chris Gayle Becomes 1st batsman to hit 300 sixes in IPL history| वनइंडिया हिंदी

2019-03-30 343

Chris Gayle on Saturday became the first cricketer in Indian Premier League history to smash 300 sixes in the tournament.Gayle is already the leading six-hitter in the IPL and needed just two more to reach 300 sixes before KXIP's first home game against Mumbai Indians at the IS Bindra stadium in Mohali.Before the start of this game, Gayle had scored 4093 runs from 114 matches at an average of 41.34 with six hundreds and 25 half-centuries.

IPL 2019 में क्रिस गेल का बल्ला जमकर बोल रहा है. गेल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले मैच में 47 गेंदों पर 79 रनों की धुआंधार पारी खेली थी. इस मैच में गेल ने चार छक्के लगाए थे. अब गेल आईपीएल में सबसे अनोखा रिकॉर्ड बना लिया है. गेल आईपीएल में सबसे पहले छक्कों का तिहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन हैं.क्रिस गेल के आईपीएल में सबसे पहले 300 छक्के लगा दिए हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जा रहे मैच में पारी के तीसरे ओवर में मिचेल मैक्लेनाघन की गेंद पर उन्होंने लगातार दो छक्के लगाकर यह अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने मैक्लेनाघन के ओवर की तीसरी और चौथी गेंंद पर लगातार छक्के मारे।

#IPL2019 #ChrisGayle #300SixesinIPL